Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

शिर्डीं का सफर…कहां रुके, कैसे जाएं, कितना खर्चा होगा…हर जानकारी यहां उपलब्ध (Delhi to Shirdi )

महाराष्ट्र के शिर्डी मंदिर (Shirdi Sai Mandir ) महाराष्ट्र के शिर्डी में स्थित  साई  मंदिर अपने आप में अनूठा है .. लिहाजा अगर आप यहां जाने की सोच रहे हैं तो  साल में किसी भी समय यहां पहुच सकते हैं ,बस जरुरत है की आपके मन में बाबा के प्रति श्रद्दा भाव हो…लेकिन इससे पहले की आप शिर्डी के लिए अपना प्लान बनाए... उससे पहले कुछ बतों का जान लेने बेहद आवश्यक है..जैसे की शिर्डी में रुकने की क्या व्यवस्था है…अगर फेमली के साथ जा रहे हैं तो रुकने के लिए कौन सी जगह सबसे अच्छी होगी…और यहां खाने के कैसे इंतजाम है..साथ ही पूरी ट्रिप में कितने का खर्च आने वाला है…अगर यहं रुकने की बातकरे तो शिर्डी में  होटल  और धर्मशाला दोनों मौजूद है  इसके साथ ही …  साई संस्थान ने बाबा के भक्तों के लिए 3 धर्मशालाएं बनवाई है.. जिसे हम साईं आश्रम ,द्‌वारावती और साईं बाबा भक्ति संस्थान के नाम से जानते है … और इसकी बुकिंग आप www.sai.org.in पर जा कर कर सकते हैं… जहां आप अपने हिसाब से और अपनी जरुरत के लिहाज से कमरों क चुनाव कर सकते हैं … दिल्ली से शिर्डीं का सफर ( Delhi to Shirdi ) यू...