महाराष्ट्र के शिर्डी मंदिर (Shirdi Sai Mandir )
दिल्ली से शिर्डीं का सफर ( Delhi to Shirdi )
यू तो आप देश के किसी भी हिस्से से बाबा के धाम तक पहुंच सकते हैं…लेकिन अगर हम देश की राजधानी दिल्ली से शिर्डी जाने की बात करें तो यहां से आपको ट्रेन की सुविधा सबसे अच्छी है... क्योंकि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से कई ट्रेनें मनमाड हौ कर गुजरती है…जिसके जरिए हम शिर्डी पहुंच सकते हैं ...तो चलिए हम भी सई राम का नाम लेकर शुरू करते हैं शिर्टी की अपनी ये यात्रा…सबसे पहले हमे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी…जो मनमाड़ स्टेशन तक जाएगी…यू तो कहने को मनमाड पहुचने में आपको लगभग 20 से 22 घंटे ट्रेन में सफर करना पड़ेगा…लेकिन घबराइए मत इस दौरान आपको ट्रेन के बाहर का जो नजारा दिखेगा वो आपकी थकान को दूर कर देगा… शिर्डी के सबसे पास का स्टेशन साई नगर स्टेशन है…लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कम ही ट्रेन मौजूद है…लिहाजा ज्यादातर लोग मनमड़ उतरकर यहां से बस, ऑटो या फिर कैब के जरिए शिर्डी पहुचते हैं…यू तो मनमाड़ से शिर्डी की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है…लेकिन यहां पहुंचने में 1 से 1.5 घंटे लग जाते हैं
शिर्डी में कहां रुकें
शिर्डी पहुचने पर सबसे पहले जो चिंता होती है वो है रहने की…लेकिन घबराइए मत शिर्टी साई संस्थान ने ऐसी व्यवस्था कर रखी है की आपको परेशानी नहीं होगी..अगर आपने पहले से बुकिेग नहीं भी की हो.. तो आस पास कई होटल मौजूद है..जहां पर रुका जा सकता है…और यहां से आप समाधी मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन का लाभ ले सकते हं…लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात ये है की मंदिर में बाबा के दर्शन करने के लिए पास की जरुरत होती है…जिसे 3 नं गेट के सामने से लिया जा सकता है…साथ ही मंदिर में किसी भी तरह के मोबाइल कैमरे और बैग ले जाने की अनुमती नहीं है …लिहाजा इन समानों को रखने के लिए मंदिर के पास एक जगह भी बनाई हुईी है…जहां आप इन सामानों को जमा करा सकते हैं….. और उसके बाद बस लग जाइए बाबा के दर्शन के लिए लाइन में…हलांकी दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग व्यवस्था की गई है…जिससे वो आसानी से बाबा के दर्शन कर सकें
अगर आप साई संस्थान के किसी भी आश्रम में रुकते हैं तो वहां आपको सस्ते दामों में चाय दूध और तमाम खाने पीने की चीजें तो मिलेंगी ही, साथ ही सुबह और शाम का खाना भी मिलता है…साथ ही मंदिर से कुछ ही दूरी पर प्रसादालय भी स्थित है..जहां एक साथ हजारों लोग बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हैं…प्रसादालय में एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करने का अनुभव ही कुछ अलग होता है…साथ यहां पर प्रसाद ग्रहण करके आपको जो आनंद मिलता है…उसको आप शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं …हलांकी की कोरोना कल में दर्शन के कुछ नियम बदले गए हैं…लिहाजा अगर आपके मन में बाबा के दर्शनों की इच्छा हुई है तो शिर्डी जाने से पहले www.sai.org.in की साइट पर जा कर अपडेट ले लें…तो आपकी यात्रा सुखद हो समृद्धशाली हो..और बाबा आपकी हर मनोकामना पूर करे…इसी के साथ जय साई राम
Comments
Post a Comment